मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत शहर के प्रमुख मंदिरों रविवार शाम होते ही रोशनी से जगमगा उठे. शहर के चौराहों पर भी सजावट की गई है. जहां शहर भर में रात को जगह-जगह लीला मंचन का कार्यक्रम होगा. वहीं, सोमवार की मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा. ऐसे में कान्हा के जन्मोत्सव के मौके पर हजारों लोगों का हुजूम ब्रजभूमि में पहुंच गया है.
Image : Prem Mandir |
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी जन्माष्टमीके मौके पर कान्हा के दर्शन के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. उनके आने की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है. कान्हा की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
जन्माष्टमी के पूजन का 101 साल बाद आया ऐसा संयोग
इस बार 101 साल बाद महासंयोग और 27 साल बाद जयंती योग बन रहा है. ऐसे में इस बार की जन्माष्टमी और ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है. इस दौरान संयोगों में भगवान कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Tags:
धार्मिक