Tokyo Paralympics 2020: भारतीय पैडलर भावना पटेल (Paddler Bhavina Patel) महिला एकल वर्ग 4 के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. भावना ने क्वार्टर फाइनल में सर्विया की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं.
क्वार्टर फाइनल में भावना ने सीधे सेटों में बोरिस्लावा रैंकोविक पेरिक को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि बोरिस्लावा रैंकोविक पेरिक ने रियो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. पैरालंपिक में टेबल टेनिस कैटेगिरी के सेमीफाइऩल में पहुंचने वाली भावना पटेल पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं. सेमीफाइनल में पहुंचकर भावना ने ब्रॉन्ज मेडल पक्का जरूर कर लिया है.
Tags:
GAMES