नॉएडा:- बुरी नज़र से बचने के लिए लोग दुकानों व वाहनों पर नींबू- मिर्च लगा लेते है या काला रिबन बाँध लेते है। जिससे कोई नज़र लगा सके। वाहन की प्लेट पर नींबू मिर्च लगा लेते है जिससे ट्रैफिक पुलिस को नंबर देखने मे दिक्क़त होती है। और सीसीटीवी कैमरे मे भी नंबर ठीक से दिखाई नही देते। और ड्राइवर ट्रैफिक नियम तोड़कर भाग जाते है। अब दिल्ली पुलिस के आयुक्त डॉ. मुक्तेश चंद्र ने कहा कि जिन गाड़ियों पर नींबू-मिर्च लटके और वाहनों के प्लेट पर नंबर नही दिखने पर कार्यवाही की जाएगी।
नोएडा, गाज़ियाबाद, यूपी से तक़रीबन दो लाख , कार, ट्रक, टेम्पो दिल्ली के अंदर जाते है। जिनकी नंबर प्लेट पर नींबू-मिर्च लटका होता है। और ट्रैफिक रूल भी तोड़ देते है। अब दिल्ली के अंदर जाने वाले ऐसे हर वाहनों का चालान होगा और 5000 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। इन गाड़ियों को देखने के लिए स्पेशल ड्राइव की शुरुवात की है।
ट्रैफिक पुलिस के कमिशनर ने शेयर की फोटो, दिल्ली पुलिस के स्पेशल ड्राइव शुरु करने पर गाड़ियों की नंबर प्लेट पर काला रिबन, या नींबू – मिर्च बाँधने वाले पर नज़र रखी जाएगी। पुलिस कमिशनर ने कहा कि अगर कोई वाहनों के नंबर छिप जाएंगे तो पुलिस इस ड्राइव सॉफ्टवेयर के माध्यम से सही नंबर पता कर उसके घर चालान भेज देंगी। पुलिस कमिशनर ने ट्विटर पर वाहनों की तस्वीरे शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे गुज़ारिश की है कि ऐसी चीज़ें गाड़ियों पर ना लटकाएं जिससे ट्रैफिक रुल का उल्लंघन हो। ऐसे वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।
5000 हज़ार रूपए का जुर्माना भरना होगा, ट्रैफिक रूल के अनुसार अगर कोई प्लेट का नंबर छिपाता है तो उसको 5000 हज़ार रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर एक बार जुर्माना भरने के बाद दौबारा वह रुल को तोड़ता है तो उसको दोगुना जुर्माना देना होगा।