भारत को अफगानिस्तान को पैसा नही बल्कि दवाइयां और खाने पीने की वस्तु ही देना चाहिए, जानिए क्यों ?

नोएडा: यूनाइटेड नेशन द्वारा हाल ही में अफगानिस्तान को मानव सहायता के लिए सभी देशों से अपील के की वो मिलकर अफगानिस्तान के लिए पैसा जुटाए। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अफगानिस्तान के मदद के लिए भारत का योगदान देने के लिए कहा है। लेकिन यहां सवाल ये है की अगर कुछ देशों ने अगर पैसा इकट्ठा कर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को दे दिया तो क्या वो इसका इस्तेमाल जनता के विकास के लिए करेगी? क्या इसका लाभ वहां के जनता को मिलेगी? इसका जवाब है नहीं।


अभी खबर आ रही है की तालिबान के लड़को के पास न ही खाने के लिए कुछ है और ना ही रहने के लिए ठिकाना। खाने पीने के भी लाले पड़े हैं। यही कारण है की वो यू एन द्वारा दिए गए पैसे का इस्तेमाल अफगानिस्तान के जनता पर न करके अपने लिए ही करेगा। उसके पास अमेरिका द्वारा छोड़े गए खराब हथियार पड़े हैं, उसे ठीक करने में ही लगा देगा। साथ ही वो इन पैसे को वो अपने लड़को को और अधिक ट्रेनिंग और जिहादी को बनाने में लगा देगा। इसलिए भारत को एक आना भी तालिबान को पैसे के रूप में नहीं देना चाहिए। भले ही वो अनाज और दवाइयों के रूप में देना चाहिए।

 

एक टिप्पणी भेजें

If any suggetions, Let me know.

और नया पुराने