Aryan Khan Drug Case: क्रूज पर मादक पदार्थ (Cruise Drug Case) मिलने के मामले में फरार चल रहे एनसीबी (NCB) के 'स्वतंत्र गवाह' किरण गोसावी (Kiran Gosavi) ने खुद कहा था कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे। हालांकि हुआ कुछ और ही। गोसावी से जुड़े एक सूत्र ने एक ऑडियो क्लिप जारी की, जिसमें गोसावी कथित तौर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी से बात कर रहा था। हालंकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।
किरण गोसावी |
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मड़ियांव के थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा- मुझे इस मामले पर कोई फोन नहीं आया। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।' पुलिसवाले भले ही गोसावी (Kiran Gosavi) को लेकर किसी जानकारी से इनकार कर रहे हों लेकिन मड़ियांव पुलिस थाने के बाहर दिखी गहमागहमी कुछ और ही संकेत दे रही थी।
यह पूछने पर कि मादक पदार्थों से जुड़े जिस मामले में वह गवाह हैं, वह मुंबई में दर्ज है और पुणे में दर्ज एक मामले में वह धोखाधड़ी के आरोपी हैं, ऐसे में वह लखनऊ में आत्मसमर्पण क्यों करेंगे, गोसावी ने चैनलों से बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में उन्हें 'खतरा' महसूस हो रहा है और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस पर भरोसा नहीं है।