नोएडा : जब भी बच्चा बीमार पड़ता है, चिड़चिड़ा होकर रोता रहता है या ठीक से खाना नहीं खाता या सोता नहीं है, तो हम यही कहते हैं कि बच्चे को नजर लग गई है। इन सब लक्षणों को बुरी नजर लगने का संकेत माना जाता है। कहते हैं कि शिशु और बच्चों को बहुत जल्दी बुरी नजर लग जाती है। ऐसे में आपको क्या करना चाहिए?
क्या होती है बुरी नजर
बुरी नजर का विज्ञान में कोई जिक्र नहीं है लेकिन यह बस इतनी है कि जब कोई आपके बच्चे को देखता है और कहता है कि वो कितना प्यारा है या सुंदर है या किसी भी तरह से उस पर नजर डालता है या उसकी तारीफ करता है, तो बच्चे पर बुरी नजर का असर हो जाता है।
यदि कोई व्यक्ति नेगेटिव भाव से भी बच्चे को देखता है तो उसकी बुरी नजर बच्चे को लग सकती है। ऐसे में बच्चे की नजर कैसे उतारें?
नमक से उतारें नजर
इसके लिए आप क्रिस्टल सॉल्ट का इस्तेमाल करें। अगर क्रिस्टल सॉल्ट नहीं है ता सादे नमक का भी प्रयोग कर सकते हैं।आपको नमक से बच्चे की नजर तब उतारनी है, जब घर में कोई न हो। दो साल से बड़े बच्चे की नजर उतार रही हैं, तो उसे चुपचाप खड़े होने के लिए कहें या कोई बच्चे को गोद में पकड़ सकता है।अपने उल्टे हाथ में थोड़ा-सा नमक लें और उसे बच्चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल घुमाएं। हाथ को घुमाते हुए 'थू थू थू' बोलें।अब इस नमक को सिंक या बहते हुए पानी में फेंक दें। इसके बाद बच्चे का चेहरा पानी से धो दें।