मोदी के समर्थन से चीनी अख़बार गदगद, तारीफों के पुल बांधे

चीन अगले साल चार मार्च से 13 मार्च तक चीन विंटर ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स की मेज़बानी करने जा रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उनकी सरकार चीन में खेल आयोजनों के राजनयिक बहिष्कार के बारे में विचार कर रही है.

भारत के इस समर्थन को लेकर चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र मानेजाने वाला दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख में लिखा है, ''भारत के समर्थन से पता चलता है कि वो अमेरिका का स्वभाविक सहयोगी नहीं है.'' भारत के समर्थन की ग्लोबल टाइम्स ने जमकर तारीफ़ की है.


ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है, ''चीन के साथ कई मसलों पर तनाव के कारण भारत हाल के वर्षों में अमेरिका के क़रीब हुआ है. इन सबके बीच भारत ने चीन में विंटर ओलंपिक्स का समर्थन कर सोशल मीडिया यूज़र्स और कई देशों को हैरान किया है.''

''इससे पता चलता है कि भले दोनों देशों के बीच सरहद पर तनाव है लेकिन पूरा द्विपक्षीय संबंध तनाव भरा नहीं है. दोनों देशों के कई मोर्चों पर साझे हित हैं. दोनों देशों टकराव से बच सकते हैं और 2020 के पहले वाला सहयोग बहाल कर सकते हैं.''

एक टिप्पणी भेजें

If any suggetions, Let me know.

और नया पुराने