तालिबान झूठ बोल रहा है, हम आजाद हैं

 अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी पर कब्जे को लेकर तालिबान लगातार दावे कर रहा है। तालिबान समर्थकों का कहना है कि वे अब पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके हैं और सरकार गठन की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। इस बीच अमर उजाला डॉट कॉम ने पंजशीर घाटी के स्थानीय लोगों से बात की तो हकीकत सामने आ गई। उन्होंने साफ-साफ कहा कि तालिबान झूठ बोल रहा है। 


पंजशीर घाटी पर तालिबानियों का कब्जा नहीं है। उनकी घाटी पहले भी आजाद थी और आज भी आजाद है।पंजशीर घाटी के लोगों ने कहा कि तालिबानी झूठ बोल रहे हैं। उनका कब्जा पंजशीर घाटी पर नहीं हुआ है, बल्कि हमारे जिन इलाकों को तालिबानियों ने कब्जा कर लिया था, उनको भी हमारे लड़ाकों ने वापस ले लिया है। अब हमारी लड़ाई सिर्फ पंजशीर घाटी में ही नहीं, बल्कि पूरे अफगानिस्तान में शुरू हो चुकी है।


एक टिप्पणी भेजें

If any suggetions, Let me know.

और नया पुराने