भारतीय फैन ने बनवाया मिया खलीफा का टैटू, मिया को नहीं आया रास, बोलीं...

नई दिल्ली, 7 सितंबर। पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा को भला कौन नहीं जानता। भारत सहित दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं। एडल्ट फिल्मों के दीवानों के सिर पर मिया खलीफा का मानो भूत सवार रहता है। एक भारतीय फैन के सिर पर मिया की दीवानगी का भूत ऐसा चढ़ा कि उसने उनके प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए अपने पैर पर ही उनके चेहरे का टैटू बनवा लिया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। जो वायरल हो गया।


खुद दमिया खलीफा ने देखा वीडियो

सोशल मीडिया पर पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। खुद मिया ने इस वीडियो को देखा और अपनी इंस्टा स्टोरीज पर इसे शेयर भी किया। हालांकि मिया खलीफा ने इस टैटू पर जो प्रतिक्रिया दी, उससे मिया के इस दीवाने को काफी निराशा हुई होगी। मिया ने वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा- यह भयानक है। उन्होंने इसके साथ चकराने वाली एक इमोजी भी शेयर की है। इससे प्रतीत होता है कि उन्होंने इसको लेकर नेगेटिव कमेंट किया है।

एक टिप्पणी भेजें

If any suggetions, Let me know.

और नया पुराने