नॉएडा : कार्तिक त्यागी ने बीती रात बवाल कर दिया और आईपीएल में पंजाब किंग्स का बुरा हाल कर दिया। महज 21 साल के इस युवा पेसर पर राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों का भार था। सामने निकोलस पूरन और ऐडन मार्करम जैसे धाकड़ बल्लेबाज थे। जिम्मेदारी थी कि आखिरी ओवर में चार रन बचाने हैं। काम मुश्किल जरूर था, लेकिन असंभव नहीं।
U-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
कार्तिक त्यागी अंडर-14 यूपी, अंडर-16 यूपी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वीनू मॉकड़ ट्रॉफी, कूच विहार ट्रॉफी होते हुए रणजी ट्रॉफी तक पहुंचा। हर मौके पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जूनियर लेवल पर अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षियों को घुटने पर ला दिया। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी उनकी तेज गेंदबाजी के मुरीद हैं। 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप में कार्तिक ने कमाल किया था।
कार्तिक त्यागी अंडर-14 यूपी, अंडर-16 यूपी, विजय मर्चेंट ट्रॉफी, वीनू मॉकड़ ट्रॉफी, कूच विहार ट्रॉफी होते हुए रणजी ट्रॉफी तक पहुंचा। हर मौके पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जूनियर लेवल पर अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षियों को घुटने पर ला दिया। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी उनकी तेज गेंदबाजी के मुरीद हैं। 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप में कार्तिक ने कमाल किया था।
राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 में खरीदा
साल 2020 के लिए कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। ब्रेट ली जैसे एक्शन के साथ पिछले साल उन्होंने कई दिग्गजों को प्रभावित भी किया। बड़े विकेट झटके। 10 मुकाबलों में नौ विकेट लेकर खुद को भविष्य का दावेदार भी बताया। मौजूदा सीजन में वह चोटिल हो गए थे। सिर्फ एक ही मैच खेल पाए, जिसमें सिर्फ एक विकेट लिया था। कोरोना के बाद टले 14वें सीजन ने उन्हें फिट होने का मौका दे दिया।
साल 2020 के लिए कार्तिक को राजस्थान रॉयल्स ने 1.30 करोड़ रुपये की बोली लगाकर टीम में शामिल किया था। ब्रेट ली जैसे एक्शन के साथ पिछले साल उन्होंने कई दिग्गजों को प्रभावित भी किया। बड़े विकेट झटके। 10 मुकाबलों में नौ विकेट लेकर खुद को भविष्य का दावेदार भी बताया। मौजूदा सीजन में वह चोटिल हो गए थे। सिर्फ एक ही मैच खेल पाए, जिसमें सिर्फ एक विकेट लिया था। कोरोना के बाद टले 14वें सीजन ने उन्हें फिट होने का मौका दे दिया।