नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान ने सत्ते पर पूरी तरह अपना कब्जा करते हुए राष्ट्रपति भवन को भी अपने हाथ में ले लिया है. वहीं तालिबान ने अफगानिस्तान में युद्ध समाप्ति की घोषणा कर दी है. देश के नागरिक मार्मिक स्थिति से गुजर रहे हैं तो वहीं काबुल से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लापता हो गई हैं.
इन सबके बीच पुणे में पढ़ रहे युद्धग्रस्त देश के छात्र काफी चिंतित हैं क्योंकि उनमें से ज्यादातर अपने परिवार के सदस्यों से बात नहीं कर पा रहे हैं. वहीं कुछ छात्र लंबे वक्त तक यहां रहने के लिए अपने वीजा की अवधि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं. पुणे में अफगान छात्र संघ के अनुसार, शहर में अलग-अलग संस्थानों में पड़ोसी देश के करीब 3,000 छात्र पढ़ रहे हैं. अफगानिस्तान के छात्रों की अहम मांगों में से एक वीजा की अवधि बढ़ाना है जो जल्द ही खत्म हो रही है ताकि ये छात्र अपने देश में स्थिति स्थिर होने तक भारत में रह सके.
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एफआईएसए) के अध्यक्ष अब्बा उमर ने इस मामले पर कहा कि मुश्किल के इस वक्त में हम अफगान छात्रों को हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं. तालिबान के कारन इंटरनेट सेवा सहित टेलिकॉम और आवाजाही सेवा भी तहस नहस हो चूका है, जिस कारन छात्र अपने घर वालो से बात नहीं कर पा रहे हैं.
Tags:
International