भारतीयों समेत 150 लोगों को उठाने की रिपोर्ट, तालिबान ने नकारा

सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी 150 लोगों को जबरन अपने साथ लेकर गए हैं. इन लोगों में ज्यादातर भारतीय नागरिक हैं. सूत्रों के मुताबिक इनमें अफगानी नागरिक और अफगानी सिख के अलावा ज्यादातर आम भारतीय नागरिक शामिल हैं.



सभी भारतीय सुरक्षित 

अफगानी पत्रकार के अनुसार सभी भारतीय सुरक्षित है. जिन लोगों को तालिबान ले गई, उनके पेपर देखने के बाद सभी को एयरपोर्ट के नजदीक ही गैरेज में रखा गया है. तालिबान के कब्जे से बच निकलने में कामयाब एक भारतीय ने बताया कि रात को सभी को बंधक बनाया गया था. उन्हें एयरपोर्ट पर कम्युनिकेशन गैप के कारण पकड़ लिया गया था. तालिबान पेपर देखने के बाद सभी को दोबारा एयरपोर्ट ले जायेगी.

क्या बोला तालिबान 

इस खबर के फैलते ही तालिबान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. तालिबान के मीडिया प्रवक्ता हसन ने कहा है कि ये सभी बेबुनियादी खबरें है हमने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. 

एक टिप्पणी भेजें

If any suggetions, Let me know.

और नया पुराने